बबीना हाइवे पर युवकों द्वारा बस कंडक्टर और ड्राइवर से मारपीट, मोबाइल और पैसे लूटने का आरोप,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की
बबीना (झांसी): सेना भर्ती से लौट रहे कुछ युवकों द्वारा बस कंडक्टर और ड्राइवर के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल और पैसे लूटने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है, जब सागर से झांसी की ओर जा रही छावड़ा कंपनी की बस बबीना भेल हाइवे पर पहुंची।बस में ललितपुर से कुछ युवक सवार हुए थे। यात्रा के दौरान सीट और किराए को लेकर युवकों का कंडक्टर से विवाद हुआ। जब बस भेल हाइवे पर रुकी, तो युवकों ने बस से उतरने के दौरान कंडक्टर और ड्राइवर से गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने मारपीट करते हुए कंडक्टर का मोबाइल फोन और पैसे लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना के कारण सवारियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सवारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है कि युवकों ने कंडक्टर से पैसे और मोबाइल छीन लिया था।
घटना के बाद कंडक्टर और ड्राइवर ने बबीना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने युवकों पर जानबूझकर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बबीना पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी युवक सेना भर्ती प्रक्रिया से लौट रहे थे। सीट को लेकर विवाद ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना स्थल के पास से एक मोबाइल बरामद किया है।
थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
