बबीना(झांसी)-छावनी परिषद बबीना ने शुक्रवार को कस्बे के मुख्य बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स हटाने का अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सड़क के दोनों ओर लगे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाया गया।
छावनी परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पीआरडी जवानों की मदद से बिजली के खंभों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर्स को हटाया। इस दौरान छावनी परिषद के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अभियान में शामिल रहे।
अभियान के दौरान अधिकारियों ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी और उन्हें शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि यदि समय पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छावनी परिषद का कहना है कि यह अभियान कस्बे को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से चलाया गया है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे अपने बैनर और पोस्टर लगाने से पहले उचित अनुमति लें और सार्वजनिक स्थलों का दुरुपयोग न करें।
यह अभियान बबीना क्षेत्र में स्वच्छता और यातायात को सुगम बनाने के प्रयासों का हिस्सा है, जिससे बाजार और सार्वजनिक स्थल अव्यवस्थित न दिखें।इस कारवाही से व्यापारियों में काफी आक्रोश दिखाई दिया उन्होंने अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते पर पक्षपात के आरोप लगाए और कहा जिन लोगों ने फुटपाथ और नालियों पर पक्के निर्माण कर लिए हे उन पर कारवाही क्यों नहीं कि गई।
