आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने मुन्ना मेवाती को सौंपी जिला प्रभारी की कमान-
(समथर झांसी)-आजाद समाज पार्टी कांशीराम द्वारा कस्बा निवासी एक युवक को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर जहां एक तरफ जोश और उत्साह देखने को मिला। तो वहीं कुछ लोगों में हलचल सी दिखाई दी। जिससे माना जा रहा है। कि आगामी समय में नगर की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों आजाद समाज पार्टी कांशीराम में करीब आधा दर्जन पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने सदस्यता ग्रहण किया था। जिसमें सैफ खान मुन्ना मेवाती भी शामिल थें। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सैफ खान मुन्ना मेवाती को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप कर हल चल पैदा कर दी। मुन्ना खान ने कहा। कि पार्टी द्वारा दी गई। जिम्मेदारी को पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए जिम्मेदारी से निभाएंगे। और आमजन एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
