इटावा- वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्वामी शरण श्रीवास्तव द्वारा विहान बालिका विद्यालय लोहाना चौराहा एवं विहान बालक विद्यालय गांधीनगर में आशा है एवं अनाथ बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्वेटर वितरित किए गए
इस अवसर पर बोलते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि समाज के तमाम दान वीरों के रहते हुए चांद निराश्रित एवं अनाथ बच्चों को सर्दी सेठूने को मजबूर होना पड़ता है यह हम सब का मिलकर दायित्व है की इन बच्चों की देखभाल एवं व्यवस्था करें रक्तदाता समूह के अध्यक्ष शरद तिवारी द्वारा इस विद्यालय के बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्वेटर वितरित करने के लिए कहा गया आज उसी क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव वरिष्ठ महामंत्री राकेश कुमार सिंह राठौड़ एवं जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन द्वारा लगभग 110 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए कुछ अवसर पर बोलते हुए महामंत्री राठौर ने कहा की इटावा जनपद का समाज बहुत संवेदनशील है और उसे इन बच्चों के बारे में जानकारी नहीं है अन्यथा तमाम दानवीर लोग आकर इन अनाथ एवं सहायक बच्चों का ध्यान अवश्य रखते l जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने कहा कि वह इन बच्चियों को स्वेटर वितरित करने के बाद बहुत प्रसन्न है क्योंकि इन बच्चों के चेहरे पर चमक देखकर उनका आत्मीय सुख प्राप्त होता है l जिला अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उनको इस समाजसेवी कार्यों के लिए बकेवर की समाजसेवी महेंद्र नाथ चौधरी अश्वनी चौधरी चार्टर्ड अकाउंटेंट दिल्ली एवं सुनील सिंह राजावत तथा उनके पुत्र डॉक्टर रोमी राजावत यूक्रेन का विशेष एवं सराहनीय आर्थिक योगदान प्राप्त हुआ है इसके लिए वह इन दानवीरों की हृदय की गहराइयों से धन्यवाद व्यक्त करते हैं तथा यह विश्वास करते हैं कि भविष्य में भी उन्हें आवश्यकता पड़ने पर इसी प्रकार आर्थिक सहयोग प्राप्त होता रहेगा l इन छात्र-छात्राओं को स्वेटर एवं ड्रेस वितरित करने में श्रीमती आशा श्रीवास्तव सिरसागंज एवं अवधेश श्रीवास्तव जसवंत नगर संदीप कुशवाह लखनl एवं सुधीर शर्मा बकेवर का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है l
श्री श्रीवास्तव ने विद्यालय के इन बच्चों को यह भी अl स्वस्थ किया कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार इन असहाय बच्चों को मदद देते रहेंगे.
