क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन से सम्बंधित समाचार लिखे जाने से दरोगा खाये था खुंनश-

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के की तीव्र शब्दों में निंदा प्रतिनिधि मंडल मिला उच्च अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा-

झांसी-

झांसी जनपद के शाहजहांपुर पुलिस ने बीते दिनों ग्राम कांडोर में दबंगो द्वारा की गई मारपीट के मामले में दो महिला पत्रकारों पर भी मामला दर्ज कर लिया था, जिससे पत्रकार संगठन ने थानाध्यक्ष के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने एकजुट होकर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच करते हुए विपक्षियों के खिलाफ मामला दर्ज करने कि गुहार लगाई है।
मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कांडोर का है, जहां बीते 20 दिसंबर को पत्रकार सुनीता सिंह के माता-पिता गांव में रहते हैं, जबकि सुनीता झांसी में रहती है, इसी दौरान तीन युवक आए और गांव में बने सुनीता के घर के बाहर बंधे कुत्तों की मारपीट करने लगे, जब इसका विरोध किया तो युवक माता-पिता से गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए, यह देख बुजुर्ग माता पिता घबरा गए और घर में अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन आरोपी युवक के हौसले इतने बुलंद थे कि दबंग दीवाल लांघकर घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति कि मारपीट की, हालांकि पत्रकार सुनीता सिंह जब अपने घर पहुंची तो घायल अवस्था में अपने माता-पिता को थाने लेकर आई, जहां उच्चाधिकारियों से संपर्क करने के बाद पुलिस ने घायल माता-पिता का डॉक्टरी परीक्षण कराया था, उसके बाद अब तक ना तो पीड़ित पत्रकार सुनीता सिंह के माता-पिता की तरफ से कोई मामला दर्ज किया गया, हालांकि उल्टा विपक्षियों से शिकायती पत्र लेकर थानाध्यक्ष ने घायल मां माया देवी एवम पिता देवसिंह पत्रकार सुनीता के साथ एक अन्य महिला साथी पत्रकार पर मामला दर्ज कर दिया, हालांकि उक्त मामले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले झांसी मंडल झांसी के मंडल अध्यक्ष डॉ बी बी गौर व जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन झांसी मंडल झांसी के उप महानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी, झांसी एसएसपी सुधा सिंह एवम महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी से मिले, जहां उन्होंने दूरभाष के माध्यम से थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई, इसके साथ ही एसएसपी से बात कर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधि मंडल में बरिष्ठ पत्रकार आर के सैन, महानगर अध्यक्ष जाहिद भाई मंसूरी, बरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सेन, राजेश्वरी रचना जिलाध्यक्ष महिला सभा झाँसी, महिला पत्रकार सोनम, सुनीता, प्रज्ञा राजपूत, इकबाल खान तहसील अध्यक्ष मोंठ, धमेंद्र आर्य (नकडा जी) रानीपुर धीरेंद्र रायकवार मोठ, अंशु मिश्रा झाँसी विशाल सिंह आकाश नगर अध्यक्ष मोंठ, सहित कई सम्मानित पत्रकार साथी उपस्थित रहे.

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *