बबीना(झांसी)-महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए 26,000 किलोमीटर की अद्वितीय साइकिल यात्रा करने वाली राष्ट्रीय खिलाड़ी आशा मालवीय को उनके साहसिक प्रयास और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए झांसी और बबीना में सम्मानित किया गया। झांसी में डीआईजी और एसएसपी द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद, वे बबीना पहुँचीं, जहां बबीना थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्विवेदी ने उन्हें थाना परिसर में सम्मानित किया।
राजगढ़, मध्यप्रदेश की निवासी आशा मालवीय ने अपनी एकल साइकिल यात्रा की शुरुआत 1 नवंबर 2022 को की थी, और अब तक इस यात्रा में 15,700 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं। उनका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा का संदेश देना था। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर कन्याकुमारी से कारगिल, सियाचिन और दिल्ली तक की साहसिक यात्रा की योजना बनाई।
आशा मालवीय की यह यात्रा न केवल शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने और देश की सेना तथा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है। उनके अद्वितीय प्रयासों को लेकर उन्हें समाज में सम्मान और प्रशंसा मिल रही है।
