Milk is continuously falling from tail of calf in Ayodhya becoming matter of curiosity

बछड़े की पूंछ से लगातार गिर रहा दूध
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के अयोध्या में एक बछड़े की पूछ से लगातार गिर रहा दूध कौतुहल का विषय बना हुआ है। बताया गया कि पिछले कई दिनों से बछड़े की पूंछ से लगातार दूध टपक रहा है। उस दूध को बछड़ा स्वयं भी पी रहा है। 

Trending Videos

मामला विकासखंड मया बाजार अंतर्गत ढखैया बेरा गांव का है। यहां के निवासी शिवप्रसाद यादव के यहां करीब छह महीने के एक बछड़े की पूछ से दूध टपकने का मामला प्रकाश में आया है। यह बछड़ा भोर से दिन में 11 बजे तक दूध देता है।

दूध जैसा पदार्थ ही गिर रहा है

बछड़ा स्वयं पूछ को चूसकर बार-बार दूध को पी रहा था। पशुपालक ने जब इस पर ध्यान दिया तो उन्हें दूध जैसा कुछ दिखाई पड़ा। डॉक्टर को बुलाया गया। मौके पर आए पशु चिकित्सक डॉ़ अनिल यादव ने जब देखा तो वह भौचक रह गए। उन्होंने पूंछ से गिर रहे दूध को सूंघकर बताया कि दूध जैसा पदार्थ ही गिर रहा है। 

…ऐसे बछड़े अक्सर पूंछ से दूध देते हैं

क्षेत्र के प्रख्यात पंडित रामजी तिवारी ने जब बछड़े को देखा तो उन्होंने कहा कि यह भादव मांह के बृहस्पतिवार को पैदा हुआ था, ऐसे बछड़े अक्सर पूंछ से दूध देते हैं। फिलहाल बछड़े को देखने के लिए दूर-दराज के गांव से लोग आ रहे हैं।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *