
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”676db81e1c22eba76f00ed79″,”slug”:”senior-handball-district-level-team-selected-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-461700-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सीनियर हैंडबॉल की जिला स्तरीय टीम का हुआ चयन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। बरेली में सीनियर पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता का 28 से 31 दिसंबर तक आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय चयन ट्रायल में 35 हैंडबॉल खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयनकर्ता के रूप में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, एनआईएस विकास उपाध्याय व शैलेंद्र रहे। अब मंडल स्तरीय हैंडबॉल टीम के लिए शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा। संवाद