बबीना(झांसी)-थाना क्षेत्र के सुकुवां-ढुकुवां रोड पर स्थित गैस गोदाम के पास डिग्री कॉलेज की कच्ची सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में गुरुवार को एक अधेड़ किसान का शव बाइक समेत मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने मामले को हादसा मानकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कस्बा बबीना निवासी गोवर्धन कुशवाहा (50) खेती-किसानी करते थे और परिवार का पालन-पोषण करते थे। बीती रात वह घर से बिना बताए कहीं निकले थे और फिर वापस नहीं आए। परिजनों ने फोन करके उनसे संपर्क किया, लेकिन वह लौटकर नहीं आए। उनकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को स्थानीय लोग सुकुवां-ढुकुवां रोड पर जब गुजर रहे थे, तब उन्होंने माताटीला पाइपलाइन के पास 15 फीट गहरे गड्ढे में गोवर्धन का शव बाइक समेत पड़ा देखा। यह दृश्य देखकर आसपास हड़कंप मच गया और परिजनों को सूचित किया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस घटना को हादसा मानते हुए जांच शुरू कर दी है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।