जतारा ने फाइनल में बबीना को हराया-
बबीना (झांसी)-स्वर्गीय मनोज सोनी की याद में पिछले एक हफ्ते से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आईसीए चेयरमैन एवं पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव उपस्थित रहे। उन्होंने सबसे पहले स्वर्गीय मनोज सोनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और आयोजक रितिक सोनी, एड राम सेवक रजक सहित पूरी टीम की सराहना की।
मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और राष्ट्रगान के बाद मैच शुरु हुआ। फाइनल मैच जतारा (मध्यप्रदेश) और रॉयल एकेडमी बबीना के बीच खेला गया, जिसमें जतारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-2 से जीत हासिल की। इस दौरान रेफरी की भूमिका रामस्वरूप, करन झांसी, जीवन लाल कानपुर, महेश कुमार और मयूर माते ने निभाई। कमेंट्री का कार्य रवि जैन, हरिमोहन पुरोहित और आनंद वाल्मीकि ने किया।
समारोह में समाजसेवी सुखबीर सिंह यादव टपरियन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव, जिला पंचायत सदस्य नरेश यादव, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रवि भारती, हृदय यादव, घनश्याम रजक, प्रमोद रजक, आशाराम पाठक, बच्चू साहू समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मौके पर स्वामी शरण यादव, श्री प्रकाश दुबे, राकेश सोनी, सरजीत भाई सीनियर खिलाड़ी और हरिमोहन पुरोहित को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से शरीर स्वस्थ रहता है और स्थानीय प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलता है। उन्होंने विशेष रूप से रितिक सोनी, एडवोकेट रामसेवक रजक और उनकी टीम को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि वह हमेशा खिलाड़ियों के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि डॉ चंद्रपाल सिंह यादव का सम्मान माल्यार्पण, शाल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले पलविंदर सिंह(आर्मी), विशाल जतारा, और नितिन को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा प्रदान की गई और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

