बबीना(झाँसी)-बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल, जिन्होंने हाल ही में ‘गदर 2’ से धमाल मचाया था, अब अपनी नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म देशभक्ति से ओत-प्रोत वॉर-ड्रामा होगी, जिसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भारतीय सेना के अधिकारियों की भूमिका निभा रहे हैं।

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बबीना सैन्य क्षेत्र में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग एक महीने तक चलेगी। फिल्म की कहानी और लोकेशन को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है। वरुण धवन पहले ही झांसी पहुंच चुके हैं और सेट से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

15 जनवरी को आर्मी डे के मौके पर सनी देओल और वरुण धवन ने जवानों के साथ समय बिताया और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। वरुण धवन ने सेना के अधिकारियों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस आर्मी डे पर भारत के रियल हीरो का सम्मान। उनके साथ होने पर गर्व है। ‘बॉर्डर 2’ प्रैप।”

सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे जवानों के साथ खड़े होकर ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते नजर आए। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, “हमारे नायकों के साहस और बलिदान को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं। हिंदुस्तान जिंदाबाद।”

यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई जे.पी. दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है। ‘बॉर्डर’ ने भारतीय सिनेमा में देशभक्ति के जज्बे को एक नई ऊंचाई दी थी। ‘बॉर्डर 2’ इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए नए किरदारों और कहानी के साथ दर्शकों के सामने आएगी।

फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के अलावा अहान शेट्टी भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग और उससे जुड़ी झलकियों ने पहले ही दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है।

‘बॉर्डर’ के 28 साल पूरे होने के अवसर पर ‘बॉर्डर 2’ की यह नई कड़ी निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव लेकर आएगी। इस फिल्म को लेकर बबीना की जनता में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *