बबीना (झाँसी):-
परमपूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से झाँसी जिले में कौमी एकता के प्रतीक एवं सभी के श्रद्धा के केंद्र हज़रत कुतबुल आफताब सैयद एवज अली शाह रहमैतुल्लाह अलैह बबीना स्टेशन वाले बाबासाहब की कृपा और आशीर्वाद का शुक्रिया अदा करने के लिए गुरुवार 16 जनवरी को बबीना बाबासाहब की मज़ार पर लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पचास से अधिक लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया।

लंगर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और तवर्रुख प्रसाद ग्रहण कर गुरुदेव एवं बाबासाहब का आशीर्वाद प्राप्त किया। लंगर की सेवा श्री मनोज कुमार गुप्ता के के पुरी द्वारा की गई, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लंगर के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना से एकता की मिसाल पेश की। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें ताकि कौमी एकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत किया जा सके।डॉ महेंद्र गुप्ता, अन्जनाय,राजीव गुप्ता, केडी बाबू,नीता गुप्ता उमा गुप्ता,स्वाति गुप्ता, प्रिया गुप्ता,विष्णु आदि मौजूद रहे।सम्पूर्ण आयोजन में श्रीशक्तिधाम आश्रम, झाँसी के समस्त गुरुदेव सेवक उपस्थित रहे।सभी का आभार व्यक्त मजार कमेटी अध्यक्ष शेख मुख्तयार भोलू कुरैशी ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *