मोंठ(झांसी)- थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा ने बुधवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मोंठ नगर पंचायत की अस्थाई गौशाला में जाकर गोवंशों को गुड़ और चारा खिलाया।
इस मौके पर सरिता मिश्रा ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व नई ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है। उन्होंने गौसेवा को भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि गौमाता की सेवा से समाज में समृद्धि और खुशहाली आती है।
प्रभारी निरीक्षक ने गौशाला में उपस्थित कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उन्हें गौवंश की देखभाल में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में गोवंश को उचित आहार और गर्माहट देने का विशेष ध्यान रखना चाहिए।