काशीराम कॉलोनी में अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग, रेस्क्यू कर लोगों की बचाई जान-
बरूआसागर (झाँसी)- नगर में स्थित काशीराम कॉलोनी में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। जब चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे लोग अपने अपने कमरों से जान बचाने के लिए भागने को मजबूर हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बस स्टैंड के पास स्थित काशीराम कॉलोनी के क्वाटर नंबर 1/8 में
शकील खान पुत्र ख्वाजा मोहम्मद रहता है। जो
कबाड़े का काम करता है। आज बुधवार प्रातःकाल लगभग 7 बजे उसकी पत्नी चाय बनाने के लिए किचन में पहुंची। जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाई तो गैस सिलेंडर में आग लग गई। वह चिल्लाते हुए बाहर भागी। परिजनों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। परिजन गैस सिलेंडर उठाकर बाहर लाने लगे तो सीढ़ियों पर आग भीषण हो गई और सिलेंडर गर्म हो गया । जिसने थोड़े ही समय में विकराल रूप ले लिया।
ओर सिलेंडर सीढ़ियों पर धू-धू कर जल रहे सिलेंडर की वजह से बाहर निकलने का रास्ता नहीं था। ऐसे में लोग नीचे नहीं आ पाए।
सिलेंडर फटने के डर से लोग नीचे कूद गए। जबकि महिलाएं बच्चों को लेकर छत पर चढ़ गई। बाद में लोगों ने रेस्क्यू करते हुये दूसरी छत से सीढ़ी लगाई और महिलाओं और बच्चों को सीढी के जरिए दूसरी बिल्डिंग की छत पर पहुंचाकर सेफ किया।
जिसको देखकर परिवार सहित कॉलोनी के लोग अपने अपने प्राण बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान कॉलोनी में आग लगने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग की लपटों को देखकर सक्रियता दिखाते हुये आनन फानन में बड़ी मशक्कत के साथ आग पर किसी तरह काबू पाया।
जिससे कालोनी में भीषण हादसा होते होते बच गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक राम कृपाल सिंह , उपनिरीक्षक पवन कुमार पांडेय , नीरज कुमार, प्रदीप कुमार दुबेदी आदि समेत कॉलोनी के लोग मौजूद रहे।