बबीना (झांसी)-बबीना के दवा व्यापारी अमित जैन निवासी जलनिगम रोड़ ने चोरी के प्रयास के बारे में बबीना थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को उनके माता-पिता घर से बाहर गए थे, और 15 जनवरी को जब वे अपने पुराने घर के पास पहुंचे, तो देखा कि घर का लोहे का गेट खुला हुआ था और लकड़ी के दरवाजे की कुंडी को चोरों ने नुकीली चीज से उखाड़ने का प्रयास किया था। कुंडी के पास पड़े निशान से स्पष्ट होता हे कि किसी आहट को सुनकर चोर भाग गए।
अमित ने तुरंत जाकर थाने में सूचित किया और लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कई घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। यह घटना बबीना के पुराने थाने के सामने वाली गली में हुई, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
इससे पहले भी बबीना में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। व्यापारी राजकुमार साहू की दुकान से हुई चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई और व्यापारी लीलाधर अग्रवाल के नौकर के साथ लूट के प्रयास का मामला भी पुलिस के लिए एक रहस्य बन गया है। वहीं कुछ लोगो का कहना है पुलिस गश्त की जिम्मेदारी बनती हे कि इस प्रकार की घटनाएं ना हो।व्यापारी द्वारा लिखित सूचना देने के घंटों बाद पुलिस का मौके पर पहुंचना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाता है।