बबीना (झांसी):- ग्राम बड़ोरा हाइवे पर राधे ढाबा के पास हुई एक दर्दनाक कार दुर्घटना में चिरगांव के सिया सुल्तानपुरा निवासी करन विश्वकर्मा (पुत्र जगतराम), 24प्रद्युम्न यादव (निवासी ओपारा,23 पुत्र स्व. मंशा राम) और प्रद्युम्न सेन25 की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना शाम करीब 6 बजे हुई जब तीनों युवक अपने मित्र करन की सगाई समारोह से लौट रहे थे।

रास्ते में अचानक एक कुत्ता सामने आ गया, जिससे गाड़ी चला रहे करन ने गाड़ी का संतुलन खो दिया और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस और ग्रामवासियों की मदद से जेसीबी की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को निकाला गया, जो पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि करन विश्वकर्मा का ललितपुर में रिश्ते का प्रस्ताव पहले ही तय हो चुका था और वह अपने मित्रों व परिवार के साथ सगाई समारोह से लौट रहे थे, लेकिन यह अनहोनी घटना घट गई। घटना की खबर मिलते ही चिरगांव से लेकर ललितपुर तक कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *