उरई- एसओजी सर्विलांस व कोतवाली पुलिस की टीमों ने मुखबिर की सूचना पर जंगल में शातिर वाहन चोर की घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखकर वाहन चोर ने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगने पर पकड़ लिया। उसके पास से चोरी की 15 बाइकें तमंचा, कारतूस व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर पर हमीरपुर, कानपुर देहात व जिले के कई थाना क्षेत्रों में 13 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के रिठारी गांव निवासी नीरज बताया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, खोखा बरामद हुए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 15 बाइकें, दो पेेचकस, दो प्लास, रिंच आदि उपकरण बरामद किए। घायल नीरज को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि नीरज पर हमीरपुर, कानपुर देहात व जिले के कई थानों में 13 मामले विभिन्न धाराओं में पहले से ही दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह आसपास के जिलों से बाइकें चोरी कर बेचता था।