झांसी-जायसवाल महिला क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंजू अवधेश गुप्ता शिवहरे, प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल महिला क्लब उत्तर प्रदेश, एवं अध्यक्ष सुरेखा जायसवाल, जिलाध्यक्ष जायसवाल महिला क्लब झांसी रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके पश्चात कार्यक्रम संयोजिका सुनीता शिवहरे (जिला महासचिव) ने सभी अतिथियों का चंदन लगाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि अंजू अवधेश गुप्ता शिवहरे ने भारतीय संस्कृति, जीवन पद्धति और त्योहारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली केवल मनोरंजन का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने समाज में त्योहारों को अंधविश्वास और कुरीतियों से मुक्त रखते हुए सकारात्मक बदलाव लाने पर जोर दिया।
समारोह में विभिन्न मनोरंजक खेलों और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। फूलों की वर्षा कर सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
अध्यक्षीय संबोधन में सुरेखा जायसवाल ने कहा कि आपसी भेदभाव मिटाकर सभी को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।
महिलाओं की शानदार सहभागिता
कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता, नेहा राय, वंदना राय, डाली राय, तनुजा राय, प्रियंका राय, आरती शिवहरे, नैना शिवहरे, मोहिनी शिवहरे, ममता शिवहरे, जूली शिवहरे, स्नेहलता राय, आशा राय, पुष्पा राय, गीता राय, अनीता महाजन, दीप्ती शिवहरे, संध्या राय, रश्मि राय, लक्ष्मी शिवहरे, रोशनी शिवहरे, सीता शिवहरे, ज्योति राय, शिल्पा गुप्ता, दिव्या राय, रजनी राय, बृजकुमारी राय सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन कविता राय और डॉ. रेनू शिवहरे ने संयुक्त रूप से किया। अंत में संगठन सचिव वंदना जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
