सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार में देश आर्थिक संकट में फंसा है। सरकार ने कारोबारियों के सामने तमाम तरह की समस्याएं खड़ी कर दी हैं। अखिलेश रविवार को लखनऊ के होटल ताज में एक ट्रस्ट के की ओर से आयोजित छोटे कारोबारियों और उद्यमियों के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से बैंकिंग सेक्टर बैठ गया है। बैंकों को आपस में विलय करना पड़ा। कारोबारी सुगमता अपमान, भ्रष्टाचार और कमीशन का शिकार हो गया है। पूरा कारोबार जीएसटी और टीडीएस में उलझा हुआ है। मेक इन इंडिया दिखाई नहीं देता है। विनिर्माण में चीन हावी है। सरकार ने पूरा बाजार दूसरों के हाथों में दे दिया है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने कारोबार के लिए सिर्फ गिनती के कारोबारियों को अवसर दिया है। बाकियों के सामने समस्याएं खड़ी कर दी गई हैं। देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। सरकार तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने का दावा कर रही है। भाजपा की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर जीने को मजबूर हैं। सरकार बताए कि इनकी प्रति व्यक्ति आय क्या है।
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए चुंगी को खत्म किया। समाजवादी सरकार में हम कारोबारियों और उद्योगपतियों के कारोबार को आसान और सरल बनाने का काम करेंगे। महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलेगी। उन्हें कारोबार करने का अवसर दिया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से देश को बचाने की अपील करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताएं। सपा सबका विकास, उत्थान और खुशहाली के लिए काम करती है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी ही कारोबारियों की समस्याएं दूर कर सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, महासचिव मीनाक्षी अग्रवाल मौजूद रहीं।