loader


चैत नवरात्र के पहले दिन बाराबंकी में एक नई शैक्षिक क्रांति की शुरुआत हुई। मौका था रविवार को लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर शहर के निकट असेनी के पास स्थित वेदम वर्ल्ड स्कूल की मेगा लांचिंग का। प्रदेश सरकार के दो मंत्री, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षाविद व अभिभावक इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

वेदम स्कूल के शुभारंभ को लेकर सुबह से ही उत्सव का माहौल था। स्कूल परिसर जगमगा रहा था। कार्यक्रम शुरुआत प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप व भाजपा की प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद प्रियंका रावत द्वारा की गई। दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने इस स्कूल का भ्रमण किया और मॉडल का लोकार्पण कर विधिवत लांचिंग की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और नृत्य गणेशा के साथ हुई। कलाकारों ने कथक और भारतीय पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शाम को बच्चों ने सात्विक और वैदिक पारंपरिक परिधान पहनकर मां भगवती की स्तुति वंदना की।

कार्यक्रम में स्कूल के सह-संस्थापक आईआईटीयन निखिल जैन और आदित्य गोयल ने भी भाग लिया।

साथ ही अमर उजाला अकादमिक उत्कृष्ट विभाग की ऋषिका शर्मा और विद्यालय की प्रधानाचार्या उमा जोशी ने विद्यालय के उद्देश्यों और दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के मौके पर एक विशेष वीडियो भी लॉन्च किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रमुख विशेषताओं और भविष्य की योजनाओं को दिखाया गया।




Trending Videos

Inaugration of Vedam World School in Barabanki.

2 of 6

– फोटो : amar ujala


प्रेरणादायक है वेदम स्कूल की शिक्षापद्धति : नरेंद्र कश्यप

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी कहा, कि वैदिक शिक्षा वह माध्यम है, जो किसी भी व्यक्ति को विश्व स्तर पर पहचान दिला सकता है। स्वामी रामभद्राचार्य इस बात प्रमाण हैं। दो साल की उम्र में दृष्टिबाधित होते हुए उन्होंने सैकड़ों पुस्तकें लिख डाली। वेदम स्कूल का मॉडल व शिक्षा पद्धति प्रेरणादायक है, यह पूरी दुनिया में अमर उजाला द्वारा किए गए प्रयासों का प्रमाण है।


Inaugration of Vedam World School in Barabanki.

3 of 6

– फोटो : amar ujala


इस मौके पर मौजूद रहीं भाजपा की पूर्व सांसद व नेता प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही देश की उन्नति संभव है। 


Inaugration of Vedam World School in Barabanki.

4 of 6

Vedam World School
– फोटो : amar ujala


भाजपा के विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने कहा कि कहा जाता है कि हम होंगे कामयाब एक दिन… पर मोदी-योगी के शासनकाल में देश हर एक दिन कामयाब हो रहा है।


Inaugration of Vedam World School in Barabanki.

5 of 6

Vedam World School
– फोटो : amar ujala


उद्धाटन समारोह में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *