सकरार (झांसी)-
मगरपुर रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर तेज गति से आ रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन से बोलेरो टकराकर क्षतिग्रस्त हुई
शादी विवाह में जा रहे तीन युवक मगरपुर रेलवे स्टेशन पर बोलेरो द्वारा पार करते समय बोलेरो फोर व्हीलर रेलवे क्रॉसिंग में फस गई.
ग्वालियर से आ रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा जबरदस्त टक्कर मारने से बोलेरो के आधा हिस्सा कट गया
बोलोरो गाड़ी में सवार रविंद्र सिंह तोमर पुत्र प्रहलाद सिंह तोमर उम्र 32 वर्ष थाना तालबेहट जिला ललितपुर के थे एवं हेमंत साहू पुत्र राकेश साहू उम्र 19 वर्ष निवासी खेरा जिला ललितपुर अनुतेंद्र सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम उचेहरा थाना तालबेहट के रहने वाले तीनों लोग थे
किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
बुंदेलखंड ट्रेन आने से पहले तीनों लोग गाड़ी से उतरकर भाग गई और बाल बाल बच गई मौके पर पहुंची पुलिस थाना सकरार एवं आरपीएफ रेलवे पुलिस ने गाड़ी को तत्काल प्रभाव से हटाया जिससे गाड़ियों का आना-जाना बना रहे किसी प्रकार की परेशानी ना हो.




