

सकरार (झांसी)-
कस्बा सकरार ग्राम में नैनवा रोड स्थित साकेत कुमार एडवोकेट का मकान बना
था जब वह किसी शादी समारोह में बाहर गए तो दबंगों ने मकान पर
बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया जब अधिवक्ता वापस आए तो जानकारी हुई कि रामकृष्ण जगदीश साहू और दो तीन अज्ञात लोगों
ने पुरानी रंजिश की चलती मकान धराशाई कर दिया और मकान पर कब्जा करना चाहते है
साकेत कुमार ने सकरार थाना प्रभारी अमीराम सिंह को एक शिकायती पत्र दिया तो मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा और धराशाई मकान की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जानकारी करने पर पता चला की अधिवक्ता साकेत कुमार के पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिवरीजन उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.