बबीना(झांसी)-
बबीना थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी के स्थानांतरण पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। थाना परिसर में हुए इस आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर अवस्थी को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे, हनीफ खान, मुकेश मोदी, शेख मुख्तार, भोलू कुरैशी, रफीक खान, आरिफ खान, नईम खान, संजीव कुमार सहित कई गणमान्य जनों ने श्री अवस्थी को सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की।
इस अवसर पर संतोष अवस्थी ने कहा, “स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया है, लेकिन बबीना के लोगों का जो स्नेह और सहयोग मुझे मिला, वह हमेशा याद रहेगा। आप सभी ने जो सम्मान दिया, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं।बबीना में अपने कार्यकाल के दौरान संतोष अवस्थी ने जनसुनवाई, कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में बेहतरीन कार्य किया।नगरवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे जहां भी जाएं, ऐसे ही सराहनीय कार्य करते रहें।कार्यक्रम में बड़ोरा प्रधान धर्मेंद्र राय डब्बू सहित नगर के कई राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
बबीना में अपने कार्यकाल के दौरान संतोष अवस्थी ने जनसुनवाई, कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में बेहतरीन कार्य किया।नगरवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे जहां भी जाएं, ऐसे ही सराहनीय कार्य करते रहें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *