झाँसी (बबीना)-
ग्राम बन्डा (चमरौआ), थाना बबीना निवासी पूजा पाल ने अपने 14 वर्षीय पुत्र दया सगर के लापता होने की रिपोर्ट थाना बबीना में दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दया सगर दिनांक 27 मई 2025 को सुबह करीब 11 बजे घर से बिना किसी को बताए कहीं चला गया और अब तक वापस नहीं लौटा है।
पूजा पाल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की तलाश गाँव, रिश्तेदारों व अन्य संभावित स्थानों पर की, लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। दया सगर की पहचान के लिए उन्होंने बताया कि उसका रंग गोरा, कद लगभग 4.5 फीट है। लापता होने के समय उसने नीली छींटदार शर्ट, नीली जीन्स और नीले रंग के जूते पहन रखे थे। उसके गाल पर एक तिल का निशान भी है।
परिजनों ने दया सगर की सकुशल वापसी की उम्मीद जताई है और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। थाना बबीना पुलिस ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।