झांसी | सामाजिक संस्था नव- प्रभात के तत्वावधान में विद्यालयों में आयोजित होने वाले आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला में जवाहर पब्लिक इंटर कॉलेज , उन्नाव गेट में आयोजित एक दिवसीय आत्मरक्षा – स्वसुरक्षा जनजागृति कार्यशाला गुड टच -बैड टच का शुभारंभ संस्था द्वारा सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को स्वयं की सुरक्षा के प्रति सजग शिक्षार्थी- सुरक्षित शिक्षार्थी की नीति समझाते हुए संकल्पित भाव से अपनी सुरक्षा बिंदुओं की जानकारी रखकर जीवन शैली में गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गया

आत्मरक्षा कार्यशाला के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक अभय अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य सुमन महावरे एवं नीतू तिवारी उपस्थित रहे. आत्मरक्षा कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने की. वरिष्ठ संयोजिका रूपम अग्रवाल ने खिलौना गुड़िया के माध्यम से सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को सामान्य जीवन चर्या में घर परिवार के सदस्यों एवं अपरिचित लोगों से होने वाले को गुड टच – बैड टच को पहचानने एवम स्वयं की सुरक्षा कैसे करे संबंधी प्रमुख बिंदुओं की जानकारी पर प्रकाश डाला,जिस पर स्कूली विद्यार्थियों ने एक-एक कर अपनी अपनी जिज्ञासाओं पर समूह संयोजिकाओं से अनेक प्रश्न किए जिस पर उनके सभी प्रश्नों का उत्तर बालमन की जिज्ञासाओं के अनुसार देकर सभी को निरुत्तर किया गया. संचालन अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने किया. अंत में संस्था महिला हेल्पलाइन अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया. आत्म रक्षा कार्यशाला में रूपम अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल, वैशाली शर्मा,कावेरी यादव, दीपा अहिरवार विद्यालय अध्यापिका नीतू साहू, नैंसी गुप्ता, रानी कुशवाहा, आकांक्षा सोनी, शिवानी कुशवाहा ,रानी वर्मा, साक्षी साहू, सानिया शेख, चांदनी मंसूरी ,आयशा, सुहाना, सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे.

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *