झांसी -( सुबह जल्दी वोट डालने के दो फायदे गर्मी व लाइन की भीड़ से निजात)
मानव विकास संस्थान व गोयनका पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में निदेशक स्किल्ड इण्डिया सोसाइटी नीरज सिंह व चेयरमैन ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता , संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , नीमा की पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रतिभा भार्गव के आतिथ्य , प्रधानाचार्या पूजा मल्होत्रा के निर्देशन व सर्जना अग्रवाल के संयोजन में आज गोयनका पब्लिक स्कूल में मतदान केन्द्र पर वोटरों द्वारा अपना वोट डालने का अभिनय कर मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने का एक और प्रयास किया गया।
आरम्भ में मुख्य अतिथि डॉ प्रतिभा भार्गव ने कार्यक्रम में मतदान केन्द्र का फीता काट कर विधिवत शुभारंभ किया तत्पश्चात सामाजिकों के हृदय में भाव से अभिभूत करते हुए मतदान केन्द्र में उपस्थित पोलिंग अधिकारियों के समक्ष वोटर लिस्ट में अपने नामों की जांच , हस्ताक्षर करते हुए व उंगली पर स्याही का निशान लगवाकर अपन अपना वोट कास्ट करते हुए सभी उपस्थित जनों व हाल ही में नए वोटर बने युवाओं द्वारा अभिनय कर किया गया।
मतदान केन्द्र के बाहर पहले मतदान – फिर जलपान के नारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। सभी नए बने वोटरों ने स्वयं , घर के सदस्यों व मोहल्ले के लोगों को सुबह जल्दी मतदान केन्द्र भेजने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम में संजय भार्गव , अनिल कुमार नायक , अभय अग्रवाल , पूजा ठाकुर , शिखा द्विवेदी , मोहिनी , राखी , रीमा , मधुर , ममता कुशवाहा , रितिका साहू व प्रियांशु श्रीवास्तव आदि के साथ युवा मतदाता बने स्कूल के बच्चों ने सक्रिय सहभागिता की।
एक्टिविटी वोटिंग अभिनय का संचालन प्रधानाचार्या पूजा मल्होत्रा ने व सभी के प्रति आभार विद्यालय निदेशक गौरव अग्रवाल ने व्यक्त किया।