

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”6862dca2b429edd8c50a8f66″,”slug”:”a-young-man-drowned-in-a-pond-after-slipping-orai-news-c-224-1-ori1005-131255-2025-07-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पैर फिसलने से तालाब में डूबा युवक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कदौरा। थाना क्षेत्र के नाका गांव निवासी मोतीलाल (40) सोमवार की शाम घर के पास बने तालाब किनारे घूम रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। तालाब में अधिक गहराई होने के चलते ग्रामीण उसे बचा नहीं सके और पानी में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने डेढ़ घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश कराई। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 17 वर्ष पहले बिवांर थाना क्षेत्र के बरखड़ी गांव निवासी रीना देवी से हुई थी। उसके तीन बेटी व एक बेटा है। युवक खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। (संवाद)