झांसी-बेतबा नर्सरी स्कूल में 3 वर्ष से 8 वर्ष तक के बच्चों के लिये आयोजित किये गये समर कैम्प के समापन पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा बच्चों प्रशस्ति पत्र तथा गिफ्ट दिये गये। कैम्प में बच्चों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट, क्ले वर्क, फन गेम, नॉन फायर कुकिंग व सैल्प डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। समर कैम्प के सफल आयोजन के लिये अध्यक्षा महोदया द्वारा प्रशिक्षकों, स्कूल टीचरों तथा प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता दत्ता को बधाई दी। इस दौरान संगठन की सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा श्रीमती मनुश्री सैनी, संगीता नामा तथा स्कूल इंचार्ज श्रीमती प्रियंका गुप्ता मौजुद रहीं।