यूपी के बाराबंकी के गदिया के श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के चल रहे पाठ्यक्रमों को लेकर छात्रों का आक्रोश सोमवार को भड़क उठा। आक्रोशित छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा। सुबह से ही शुरू हुए धरना प्रदर्शन व हंगामे के कारण परिसर में दिनभर अराजकता रही। 

loader

दोपहर में छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद किया तो संस्थान प्रबंधन के लोगों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में देर रात एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने डीएम आवास पर धरना प्रदर्शन भी किया।

 




Trending Videos

UP ABVP Students Clash at Barabanki University Police Lathicharge After Campus Vandalism

लाठियां बरसी तो सड़क पर गिरा युवक
– फोटो : वीडियो ग्रैब


करीब 24 लोग जख्मी हुए

इस दौरान मौजूद पुलिस ने हालात बेकाबू होते देख छात्रों को लाठी फटकार कर खदेड़ना शुरू कर दिया। इससे नाराज कुछ छात्रों ने गदिया पुलिस चौकी पर पथराव कर शीशे इत्यादि तोड़ दिए, तो पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इसकी चपेट में आकर करीब 24 लोग जख्मी हो गए। इनमें से आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


UP ABVP Students Clash at Barabanki University Police Lathicharge After Campus Vandalism

यूनिवर्सिटी के बाहर गाड़ी की आड़ में युवक पर डंडे बरसाते पुलिसकर्मी
– फोटो : वीडियो ग्रैब


छात्रों का आरोप है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता न होने के बाद भी यहां एलएलबी, बीबीए एलएलबी व बीए एलएलबी में अवैध तरीके से प्रवेश लेकर कक्षाओं का संचालन हो रहा है। बीते कई दिनों से इस मामले पर यहां के छात्र आंदोलित हैं। 


UP ABVP Students Clash at Barabanki University Police Lathicharge After Campus Vandalism

रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे एलएलबी के विद्यार्थीयों पर लाठीचार्ज करती पुलिस
– फोटो : पुलिस


नारेबाजी से हालात तनावपूर्ण

सोमवार सुबह छात्र यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ व आसपास के जिले के कुछ एबीवीपी कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंच गए। नारेबाजी से हालात तनावपूर्ण होने पर कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद करके आवागमन बंद कर दिया। 

 


UP ABVP Students Clash at Barabanki University Police Lathicharge After Campus Vandalism

अस्पताल में भर्ती घायल छात्र
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सुरक्षा कर्मियों की छात्रों से भिड़ंत

पुलिस के अनुसार, इसे लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के कुछ लोगों व सुरक्षा कर्मियों की छात्रों से भिड़ंत गई। दोनों ओर से गेट बंद करवाने व खुलवाने को लेकर मारपीट शुरू होने से परिसर में अराजकता फैल गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी फटकार पड़ी। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *