Jhansi: Minister Baby Rani Maurya told the benefits of playing, said...some become MPs and some become MLAs

निशाकांत स्पोर्ट्स स्टेडियम जीआईसी ग्राउंड में ऋषभ सरावगी मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला ओलंपिक स्कूल गेम्स का सोमवार से आगाज हुआ। उद्घाटन मंत्री बेबीरानी मौर्य ने किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए मंत्री बेबीरानी ने कहा कि खेल को हमेशा हौसले के साथ खेलना चाहिए। बच्चों को खेल के फायदे बताते हुए कहा कि खेलने से मन मस्तिष्क अच्छा होता है और पढ़ाई में मन लगता है। कोई इंजीनियर बन जाता है। कोई राजनीति में आ जाता है तो विधायक बन जाता है तो कोई सांसद बन जाता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *