उरई। गोरखपुर के डोमिनगढ़ रेलखंड पर ट्रैक मरम्मत नौ दिनों से जारी है। मंगलवार को भी गोरखपुर-मुंबई रूट पर चलने वाली कुशीनगर और राप्तीसागर निरस्त रही। वहीं, त्योहार स्पेशल ट्रेन 12:30 घंटे देरी से आई।

मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, तिरुअनंतपुरम से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस का संचालन नहीं हुआ। गोरखपुर से मुंबई की ओर जाने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन नंबर 01080 निर्धारित समय रात के 12:05 बजे के स्थान पर दूसरे दिन दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर 12 घंटा 31 मिनट देरी से आई। मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 01079 त्योहार स्पेशल भी छह घंटा 26 मिनट देरी से आई।

आजमगढ़ से चलकर मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 20104 संत कबीर नगर एक्सप्रेस दो घंटा 51 मिनट, बरौनी से ग्वालियर की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 04138 क्लोन छपरा मेल करीब ढाई घंटा देरी से आई। मुंबई से दानापुर जाने वाली ट्रेन नंबर 01017 त्योहार स्पेशल एक घंटा 40 मिनट, कटिहार से मुंबई जाने वाली ट्रेन नंबर 09190 भी पौने दो घंटा देरी से आई। इन स्पेशल ट्रेनों की देरी से चलने से यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि रेलवे जीरो नंबर से ट्रेनों का संचालन स्पेशल के नाम से करती है। इसमें किराया भी अधिक होता है।

अगर स्पेशल ट्रेनों को देरी से चलाया जाए तो सिर्फ परेशानी ही होगी। यात्रियों का कहना है कि सफर में अधिक खर्च करने के बाद भी समय से घर नहीं पहुंच पाए तो स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही नहीं करना चाहिए। झांडी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रेनों की पंक्चुअलिटी का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जेल रोड नया पटेलनगर निवासी चौधरी जयकरण सिंह का कहना है कि की रेलवे द्वारा त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनें विलंबित चल रही हैं, जिससे यात्री परेशान हैं।

दैनिक यात्री करसान रोड निवासी मुशीर अहमद का कहना है कि रेलवे ने ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों का संचालन मुंबई से किया है। जहां से कामगार त्योहार मनाने अपने घर आएंगे। अगर ट्रेनों निर्धारित समय से नहीं पहुंचेगी तो यात्रियों को परेशानी होगी।

फोटो-10-जयकरन सिंह।

फोटो-10-जयकरन सिंह।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *