
नगर निगम मुख्यालय में लगे नागरिक समाधान शिविर में संतु और बिट्टी काकोरी के सिकरोरी गांव से अपनी समस्या पुस्तैनी तालाब का पट्टा कराने के लिए पहुंचे। गांव वाले तालाब का पानी निकाल ले रहे हैं जबकि हम तालाब में मछली पालन करते हैं। तालाब में पानी न होने की वजह से जीविका चलाना मुश्किल हो रहा है। तीन बेटियां है जिनकी आगे शादी करनी है। आय का स्रोत सिर्फ तालाब ही है।