Video: Former IPS officer Amitabh Thakur raises the issue of search of Atiq's son Ali in Jhansi jail

पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी जेल को पत्र भेज कर अतीक अहमद के बेटे अली के झांसी जेल की तलाशी के कथित वीडियो के मामले की जांच और समुचित कार्यवाही की मांग की है।

उन्होंने कहा कि अली की तलाशी का जो कथित वीडियो सामने आया है वह प्रथमदृष्टया झांसी जेल के बाहर का नहीं, बल्कि उस स्थान का दिखता है जो जेल के गेट के ठीक अंदर होता है, जहां कैदियों को जेल में अंदर ले जाने से पहले तलाशी ली जाती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *