Grandfather killed an innocent child for taking out a hundred rupees from his pocket In Jhansi

दादा ने की पोते की हत्या
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां जेब से महज सौ रुपये निकालने पर दादा ने मासूम बच्चे को मार डाला। इसके साथ ही शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया। आरोपी दादा ने पुलिस को चकमा भी दिया। वह खुद मासूम को तलाश करने का नाटक करता रहा।

loader

जानकारी के अनुसार, मासूम बच्चे ने दादा की जेब से 100 रुपये निकाल लिए। इस पर दादा सरवन इतना नाराज हो गया कि उसने अपने आठ साल के इकलौते मासूम पोते मुकेश का गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसका शव भूसे के ढेर में छिपा दिया। 

पुलिस को चकमा देने के लिए कई घंटे उनके साथ शव को तलाशता रहा। शक होने के बाद सोमवार को पुलिस ने उससे पूछताछ की। इसमें उसने हत्या की बात कबूल कर ली। हत्यारोपी दादा ने पुलिस से कहा कि वह उसे मारना नहीं चाहता था। गुस्से में गला दबा दिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *