
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68e424de007efa0ebe08bad3″,”slug”:”two-dumpers-collided-driver-seriously-injured-orai-news-c-224-1-ori1005-135515-2025-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: दो डंपर भिड़े, चालक गंभीर घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कदौरा। थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना-कठपुरवा मोड़ के पास सोमवार देर शाम तेज रफ्तार से पीछे आ रहे मौरंग लदे डंपर ने आगे चल रहे दूसरे डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीछे वाले डंपर का चालक इमरान अहमद (45), निवासी मोहल्ला कोटद्वार कानपुर नगर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घाटमपुर निवासी परिचालक शाहरुख बच गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक का पैर डंपर की केबिन में फंस गया। घटना के बाद हाईवे किनारे मौजूद ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े और किसी तरह चालक को बाहर निकालकर सीएचसी कदौरा पहुंचाया। सीएचसी में चालक के पैर की हड्डी में फ्रैक्चर होने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष प्रभात सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। (संवाद)