
अयोध्या राम मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राम जन्मभूमि परिसर में एक साथ 10 प्रकल्पों का निर्माण कार्य चल रहा है। राममंदिर के प्रथम व द्वितीय तल का कार्य प्रगति पर है। वहीं 25 हजार श्रद्धालुओं की क्षमता वाले तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण का काम पूरा हो गया है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम 15 जुलाई तक इसे ट्रस्ट को हैंडओवर करेगी। बृहस्पतिवार को राममंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों के साथ बैठक कर राममंदिर निर्माण की प्रगति भी जानी।
तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का संचालन 15 जुलाई के बाद शुरू हो जाएगा। यहां एक साथ 14 हजार श्रद्धालुओं के सामान जमा करने के लिए लॉकर भी बन चुके हैं। तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र के एक हिस्से में ही अस्पताल का भी संचालन किया जाएगा। अपोलो हॉस्पिटल की ओर से यहां स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जाएंगी। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि राममंदिर के प्रथम तल का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है जबकि दूसरे तल का 70 फीसदी काम पूरा हो गया है। दूसरे तल पर 80 फीसदी स्तंभ स्थापित किए जा चुके हैं। दूसरे तल पर इन्हीं स्तंभों के ऊपर पत्थरों की छत बनाई जाएगी। राममंदिर के दूसरे तल पर 74 स्तंभों में से 60 स्तंभ लगाए जा चुके हैं। साथ ही शेषावतार मंदिर व सप्तमंडपम के फाउंडेशन का भी काम पूरा हो चुका है।
200 मीटर लंबे टनल का 45 फीसदी काम पूरा
रामलला के दर्शनार्थियों की निकासी के लिए भूमिगत टनल का 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 200 मीटर टनल में से 85 मीटर टनल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पांच मीटर चौड़े टनल से गुजरकर श्रद्धालु कुबेर टीले की ओर प्रस्थान करेंगे। राममंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर भी इस टनल का प्रयोग किया जा सकेगा।
निर्माण समिति की बैठक शुक्रवार को
राममंदिर निर्माण समिति की बैठक शुक्रवार को होगी। इससे पहले बृहस्पतिवार की शाम नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचना था लेकिन किसी कारण वो नहीं आ सके। शुक्रवार व शनिवार को दो दिनी बैठक में राममंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। परिसर में संग्रहालय निर्माण व अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर मंथन होगा।
दर्शन पथ पर मिलेगी सेल्फी विद राम की सुविधा
रामलला के दर्शनपथ पर जल्द ही सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। सेल्फी विद राम… नाम से सेल्फी प्वाइंट तैयार किए जाने की योजना है। फिलहाल बुधवार से तीर्थयात्री सुविधा केंद्र के निकास मार्ग पर एक सेल्फी प्वाइंट शुरू कर दिया गया है। यहां बालक राम की भव्य अनुकृति स्थापित की गई है। यात्री सुविधा केंद्र पर मोबाइल जमा करने से पहले या मोबाइल वापस लेने के बाद श्रद्धालु आराध्य को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सेल्फी व फोटोशूट कर रहे हैं। सेल्फी प्वाइंट पर भीड़ के दृष्टिगत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निकास मार्ग सहित कुछ अन्य स्थानों पर सेल्फी विद राम की सुविधा देने पर विचार कर रहा है।