Mata Prasad Pandey will be the leader of opposition in UP

माता प्रसाद पांडेय और अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सात बार के विधायक माता प्रसाद पांडेय को विधानसभा में नेता विरोधी दल बनाया गया है। इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक कमाल अख्तर को सपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक और राकेश कुमार को उप सचेतक बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा है। महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल में शामिल किए जाने की संस्तुति भी की है।

Trending Videos

रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक के घंटे भर पहले सपा ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाने का निर्णय लिया। माता प्रसाद पांडेय सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से 7 बार विधायक चुने जा चुके हैं। उन्होंने अपना पहला चुनाव 1980 में जनता पार्टी के टिकट पर जीता था। 81 वर्षीय माता प्रसाद पांडेय दो बार विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। माता प्रसाद पांडेय के लंबे राजनीतिक अनुभव और संसदीय परंपराओं के अच्छे जानकार होने के चलते उन्हें इस पद के लिए चुना गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि सपा दल के मुख्य सचेतक, उप सचेतक और अधिष्ठाता मंडल में सदस्य शामिल करने के बाबत आदेश सोमवार को जारी होगा।

सत्ता पक्ष को भी मिलेगा माता प्रसाद पांडेय के अनुभव का लाभ : अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि माता प्रसाद पांडेय का विधानसभा और उसकी स्वस्थ परंपराओं को जानने, समझने और मानने-मनवाने का जो लंबा अनुभव रहा है और वे विधि की प्रक्रिया के ज्ञाता हैं, उसका लाभ न केवल के सपा के विधायकों, बल्कि सदन में अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्रियों व विधायकों को भी मिलेगा।

माता प्रसाद के नेता प्रतिपक्ष बनने से विचारधारा को मिलेगा बल : दीपक मिश्र

समाजवादी चिंतक और बौद्धिक सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक सार्थक, सकारात्मक और सुखद निर्णय है। इससे समाजवादी विचारधारा को गुणात्मक बल मिलेगा । माताप्रसाद पांडेय लोकबंधु राजनारायण और छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की परंपरा के समाजवादी हैं।

सदन में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी सपा

विधानमंडल सत्र के दौरान सपा कानून-व्यस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी। पहले दिन सपा के सदस्य तख्तियां लेकर सदन में प्रवेश करेंगे, जिन पर आम जन के मुददे लिखे होंगे। प्रदेश सपा मुख्यालय पर चार घंटे चली विधानमंडल दल की बैठक में सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर रणनीति बनाई गई।

सपा विधानमंडल दल की रविवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी सदस्यों से कहा कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर उनका कोई सुझाव हो तो रख दें। बताते हैं कि सभी सदस्यों ने बैठक में एकमत से कहा कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष तय कर देंगे, वही हमारी राय होगी। इस दौरान तय हुआ कि सपा सदस्य दोनों सदनों में नहरों में पानी न आने की समस्या को प्रमुखता से उठाएंगे। बिजली आपूर्ति को लेकर भी किसानों के दर्द को सामने रखेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं हत्याएं हो रही हैं। अपराधियों को सत्ता के लोगों का संरक्षण भी मिल रहा है। इसके खिलाफ सदन में पुरजोर ढंग से मांग उठाई जाए। केंद्रीय बजट में यूपी को पर्याप्त भागीदारी न मिलने का मुद्दा भी उठेगा। बैठक में शिवपाल यादव और माता प्रसाद पांडेय समेत सभी प्रमुख विधायक व विधान परिषद सदस्य मौजूद रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *