झांसी-यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में दिन रात मेहनत करने वाले होमगार्ड केके श्रीवास्तव कई बार आईपीएस और पुलिस के उच्च अधिकारियों से नकद पुरस्कार प्राप्त कर सम्मानित हो चुके है। के.के श्रीवास्तव होमगार्ड जवान अपनी ड्यूटी के प्रति वफादारी ईमानदारी और निष्पक्षता को लेकर जाने जाते है। इन्हे जहां ड्यूटी लगा दी गई फिर चाहे बारिश हो, भीषण गर्मी की धूप हो या फिर कड़कड़ाती सर्दी जहां तैनात किया गया ड्यूटी के पूरे समय वही खड़े मिलेंगे और यातायात नियमों का पालन कराते हुए मिलेंगे। फिर चाहे यातायात नियम को तोड़कर किसी भी अफसर की गाड़ी क्यों न निकल रही हो उसे रोककर जाने नही देंगे। उनके चालक को वह यातायात नियम का पाठ पढ़ाकर नियमों का पालन करने का हवाला देकर चलता कर देते है। पूरी ईमानदारी से ड्यूटी निभाने वाले यह होमगार्ड जवान केके शहर क्षेत्र में चर्चित हो गए है। इनकी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी और निष्पक्षता को देख रविवार को मार्किट संवाद का आयोजित सांतवे स्थापना दिवस पर उन्हे मंच पर बुलाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व विधायक, धर्म गुरु पंडित हरिओम पाठक, व्यापारी नेता संजय पटवारी और मार्किट संवाद के फाउंडर रवि त्रिपाठी द्वारा सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।