झांसी- राजकीय संग्रहालय में मार्केट संवाद का सातवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर 13 विभिन्न हस्तियों को परफेक्ट पर्सनैलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व विशिष्ठ अतिथि पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव, डॉक्टर डीके राज, व्यापारी नेता संजय पटवारी, मैथिली शरण मुदगिल और श्रीमती आराधना त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पं0 आचार्य हरिओम पाठक ने की । सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया.
इसके उपरांत अतिथियों ने प्रीति साहू, राहुल, माला मल्होत्रा ,बृजमोहन यादव राष्ट्रीय लोकदल महानगर अध्यक्ष, हरिप्रकाश सिंह लोको पायलट, अरुण भाटिया जेसीआई , सी बी राय कवि, अशोक अग्रवाल पीएनबी, अनुराग शर्मा अंक शास्त्री ,ऋतिक , जितेंद्र तिवारी समाजसेवी, गनेशी चौधरी जींस जॉइंट, दिनेश हयारण लकी फर्नीचर, अजय श्रीवास्तव स्पार्क लाइट को परफेक्ट पर्सनैलिटी अवार्ड से सम्मानित किया.
कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि पत्रकारिता जगत को कई सारे संघर्षों के बाद भी अभी काफी अधिकार पाना बाकी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी को इस मोबाइल की दुनिया से दूर रखने के अधिक से अधिक प्रयास करें।
कार्यक्रम का संचालन संपादक रवि त्रिपाठी ने किया. संवाददाता अनिल मौर्य ने आभार व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा समर्थक मंच की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुसुम साहू, पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश चौबे, पुनीत श्रीवास्तव, महामंत्री पंकज रावत, मंडल सचिव मनीष शेषा, रुद्राक्ष गुप्ता, वरुण अग्रवाल, राम लखन तिवारी, अजय परिहार, महिला महानगर अध्यक्षा श्रीमती ममता (स्पर्ष) गोस्वामी, कविता भिलवारें, अमित साहू, अमित वर्मा, सोनू चटर्जी, हिमांषु मिश्रा, विश्णु प्रजापति, राषिद पठान, राजकुमार शर्मा, राहुल बरुआ सागर, आर. के. सेन, रामकुमार रैकवार, गोविंद रैकवार, पुष्पा रैकवार, नीता मेहर, रजनी अंकशास्त्री, जाहिद मंसूरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *