झाँसी-उ०प्र० राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी लखनऊ के द्वारा युवाओं में एच०आई०वी०/एड्स के प्रति जागरूकता हेतु युवा उत्सव का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज झॉसी में जनपद के विभिन्न स्कूलो से आये कक्षा 8, 9, एवं 11 विद्यार्थीयो के मध्य रेड क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उदेश्य स्कूल के विद्यार्थीयो द्वारा एचआईवी / एड्स के बारे में जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देना है जहाँ विद्यार्थिंयों द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता फैलाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला क्षयरोग अधिकारी डा० यू०एन० सिंह द्वारा किया गया। जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पहल का उददेश्य युवाओं में एचआईवी/एड्स के बारे में मिथकों और गलत धारणाओं को कम करना एचआईवी / एड्स से पीडित लोगो की मदद व सम्मान करना और युवाओ को एचआईवी / एड्स की रोकथाम और बचाओं के बारे में युवाओ को प्रेरित किया गया है तथा एचआईवी/एड्स एव टी०बी० के विषय में जिला क्षयरोग अधिकारी डा०यू०एन० सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया।
राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह द्वारा भी एचआईवी/एड्स से सम्बांधित विद्यार्थीयो को जागरूक किया गया। दिशा क्लस्टर झॉसी से श्री मती रितु पाण्डेय सीपीएम द्वारा बताया गया कि देश का भावी भविष्य युवा है। लेकिन सही मार्ग दर्शन एंव जागरूकता में कमी होने के कारण कही न कही युवा अपने मार्ग से भटक जाते है। इस कार्यक्रम का संचालन निंदिया सोनी द्वारा किया गया।
रेड क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान राधा रमन, द्वितीय स्थान हर्ष वर्मा, तृतीय स्थान पर शिवांक मिश्रा रहे। इस रेड क्विज प्रतियोगित्ता में रूपेश कुमार नामदेव जिला समन्यवयक अधिकारी, (एन०टी०ई०पी०) दिशा क्लस्टर झॉसी से श्री मती रितु पाण्डेय सी०पी०एम०, अमित सक्सेना डीएमडीओ, सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र से अनिल कुमार गुप्ता मैनेजर, नरेन्द्र सिंह, राजकीय इण्टर कॉलेज झॉसी से सुमित बबेले रामसेवक, अनीता ममता सिहं लवकुश कन्या आदि उपस्थित रहें। अंत में उपस्थित सभी अतिथियो का एव सहभागियो का आभार व्यक्त शैलेन्द्र यादव सी.एस.ओ, द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *