बबीना-झांसी (उत्तर प्रदेश)- उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के कस्बा बबीना में पिछले कई दिनों से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बबीना नगर इकाई भंग चल रही थी। जिसका बबीना में आज पुनर्गठन किया गया। साथ ही साथ तहसील ब्लाक और नगर अध्यक्षों का भी मनोनयन किया गया। इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकारिणी गठित करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा।
आपको बताते चलें कि आज सोमवार को कस्बा बबीना में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन स्थानीय सर्किट हाउस पर किया गया। इस दौरान उनके साथ जिले के पदाधिकारी जिला महासचिव राकेश सेन, प्रतीक सैमसन, अंसार हुसैन आदि मौजूद रहे।
सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष तथा उनके साथ आए जिले के पदाधिकारी और नगर के पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद नगर के पत्रकारों द्वारा जिला अध्यक्ष और जिले के अन्य पदाधिकारी को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बबीना नगर इकाई के अध्यक्ष पद पर शैलेश सोनू शिवहरे को मनोनीत किया। वही ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर मुकेश मोदी का मनोनयन किया गया। इसी क्रम में रामनरेश यादव उर्फ गोलू को तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन ने कहा की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में वही पत्रकार साथी ज्यादा आगे तक चल पाते हैं, जो संगठन को सर्वोपरि मानते हैं, और निजी स्वार्थों को दरकिनार रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज बबीना नगर इकाई एवं ब्लॉक तथा तहसील में ऐसे ही जिम्मेदार साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नगर इकाई बबीना में नए सदस्य के रूप में पत्रकार मनीष साहू एवं मोहित साहू ने भी सदस्यता ग्रहण की। जिनको जिला अध्यक्ष ने माला पहनाकर सम्मानित किया।
बाद में झांसी में हर वर्ष आयोजित होने वाले जिला एवं प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष ने सभी नव मनोनीत अध्यक्षों को अपने हाथ से मनोनयन पत्र सौंपा और उनका माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रत्येक साथी अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ निभाएगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन, जिला महासचिव राकेश सेन, जिले के पदाधिकारी प्रतीक सैमसन, अंसार हुसैन नव नियुक्त अध्यक्ष रामनरेश यादव उर्फ गोलू, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश मोदी, नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद हनीफ, सोनल जैन, नईम खान, संजीव सोनी, अशोक वर्मा, गौरव कुमार, संजीव लाल गौतम, कमलेश राय बड़ौरा आदि मौजूद रहे। पत्रकारों की बैठक में व्यापारी नेता नीलू जैन ,सोनल जैन,अंकित रावत एवं विक्की जैन भी मौजूद रहे। जिनका सम्मान जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद हनीफ ने किया अंत में सभी का आभार नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे ने व्यक्त किया।