गरौठा(झांसी)- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसका संचालन शैलेश यादव ब्लॉक प्रबंधक के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी बामोर डॉक्टर ओपी राठौर द्वारा मिस्टर स्मार्ट चैंपियन एवं सास बेटा बहू सम्मेलन में परिवार नियोजन के साधन अपनाने की गहनता से जानकारी दी गयी।
इसके साथ ही उन्होंने गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए नियमित साधन महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी मैं अंतर स्पष्ट करते हुए पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पुरुषों को जागरूक किया।
इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्त आशा बहूओ के द्वारा जनसंख्या स्थिरता को लेकर नाट्य कला का प्रदर्शन किया गया जो जनसंख्या स्थिरता को दर्शाता है।
इस अवसर पर गरौठा अधीक्षक डॉक्टर राहुल गुप्ता डॉ रनजना सालोनिया फार्मासिस्ट अमित सचान अमित राय सीताराम कामिनी विश्वकर्मा पूनम कुशवाहा समीदन बेगम दिनेश सोनी शिवाकांत मुनीर खान एवं कृष्ण गोपाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।