परीक्षा की कठिनता की अपेक्षा उसकी प्रक्रिया पर ध्यान दें छात्र- डाॅ सुगंधा सिंह

हुनरबाज क्लब एवं एनसीसी द्वारा यूपीएससी एवं डिफेंस सर्विसेज में रोजगार की संभावनाओं पर व्याख्यान आयोजित

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र क्लब हुनरबाज, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, आईक्यूएसी एवं एनसीसी द्वारा छात्रों के लिए सिविल सर्विसेज एवं सेवा में रोजगार के अवसरों पर शिक्षा विभाग में व्याख्यान आयोजित किया गया। कैप्टन विक्रांत प्रताप सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय युवा शक्ति में अपार संभावना है। बस हमें अनुशासन एवं नियत समय में कार्य योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने भारतीय सेना में युवाओं की एंट्री के लिए अनेकों प्रकार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) और सीडीस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) के अलावा एनसीसी के सी सर्टिफिकेट, बीटेक, एजुकेशन (पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, इंग्लिश लैंग्वेज) आदि अनेक क्षेत्र हैं जिनके माध्यम से हम भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, राष्ट्रीयता, अनुशासन, और सेवा भाव के लिए जानी जाती है। उन्होंने एनसीसी के छात्रों को (एसएसबी) सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यूपीएससी एजुकेटर डाॅ सुगंधा सिंह ने छात्रों को बताया कि हम सभी लोग सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की कठिनता के बारे में चर्चा करते हैं। निश्चित सिविल सर्विसेज देश और दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में है। लेकिन एक छात्र के रूप में हमें इस कठिनता के बारे में न सोचकर उसकी प्रक्रिया के बारे में सोचना चाहिए। निरंतरता, समय का सदुपयोग, एवं दैनिक जीवन के प्रबंधन से इस परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है। स्नातक के तीन वर्ष बहुमूल्य हैं। स्कूली जीवन के बाद कॉलेज में मिली स्वतंत्रता को अवसर में बदलने की जरूरत है। कई बार छात्र शैक्षिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव के कारण अवसाद में आ जाते हैं। ऐसे में हमें समझना होगा कि बिना असफलता के कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकता है। असफलता हमारे लक्ष्य का हमें मूल्य बताती है। सफलता के लिए हमें अपने कठिन परिश्रम से उस मूल्य को चुकाना होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ कौशल त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पत्रकारिता विभाग की छात्रा गोरी मोदी एवं आभार अपूर्वा ने व्यक्त किया। इसके पूर्व छात्र संयोजक हुनरबाज क्लब अजय कुमार, हर्ष, आदित्य कनौजिया, शिवम एवं साहिल ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान किये। इस इस अवसर पर हेमंत चंद्रा आशीष वर्मा,शशांक चंद्रा अनिकेत खटीक, सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम सिंह, अंडर ऑफिसर अंकित यादव, सार्जेंट अभय प्रताप सिंह, सार्जेंट एकम सिंह, सरवन झा, बृजेंद्र कुमार, प्रशांत मिश्रा, विनीत,जितेंद्र चंद्र प्रकाश उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *