A man murdered his father for nine thousand rupees in Gonda.

मकतूल विश्वनाथ सिंह (मध्य में) फाइल फोटो
– फोटो : amar ujala

विस्तार


गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के गुरेटी डीहा गांव में एक बेटे ने 9000 रुपये न देने पर अपने ही पिता को लाठी से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। आननफानन वृद्ध को मेडिकल कॉलेज से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी ने आरोपी बेटे के खिलाफ मारपीट व धमकी समेत विभिन्न धाराओं में रिपाेर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पहले से दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। 

Trending Videos

मकतूल विश्वनाथ सिंह की पत्नी कमला देवी ने बताया कि उनके दो बेटे बड़ा अंकित सिंह व छोटा अर्पित सिंह उर्फ रवि प्रताप पंजाब प्रांत के लुधियाना में रहकर मजदूरी करते हैं। एक सप्ताह पहले ही रवि पंजाब से घर लौटा था, शनिवार की शाम अपने पिता से खेत जोताई का बहाना बनाकर 9000 रुपये मांग रहा था। उनके पति बेटे को इसलिए रुपये नहीं देना चाहते थे कि वह रुपयों की फिजूलखर्ची करता रहता है। इसलिए उनके पति ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए बेटे रवि ने लाठी निकाल ली और पिता विश्वनाथ सिंह (74) को लाठी से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। उन्हें गांव वालों की मदद से सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हालत नाजुक होने पर देर रात लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई। कमला देवी ने थाने पर आरोपी बेटे अर्पित सिंह उर्फ रवि के खिलाफ शनिवार की रात मारपीट, धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पहले से दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपी रवि सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

परिवार में मचा कोहराम

ग्राम प्रधान गुरेटी सत्यधामा सिंह ने बताया कि विश्वनाथ के दो बेटों में अंकित और रवि के अलावा तीन बेटियां भी हैं, जो शादीशुदा हैं। पिता की मौत की खबर मिलते ही तीनों मायके पहुंच गईं। परिवार में कोहराम मचा है। अंकित पंजाब प्रांत के लुधियाना में था। पिता की मौत के खबर मिलते ही वहां से घर के चल चुका है। देर रात तक उसके गोंडा पहुंचने की उम्मीद है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *