Sultanpur: A man attacked on a teenaged boy in Gosaiganj Sultanpur.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किशोर के थूकने से एक शख्स इतना नाराज हुआ कि उसने उस किशोर के गले पर चाकू मार दिया। गंभीर स्थिति में किशोर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Trending Videos

थानाक्षेत्र फतेहपुर संगत गांव निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनका 15 वर्षीय बेटा अभिषेक रविवार दोपहर बाद सामान लेने गोसाईगंज बाजार जा रहा था। वह अभी पठानीपुर खेल मैदान के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा में जा रहे थानाक्षेत्र जोली मीरगंज निवासी नसीब उल्ला पुत्र हफीज उल्ला शेख ने उसके बेटे के ऊपर थूक दिया। जिस पर अभिषेक ने कहा कि देखकर थूक नही सकते हो। 

आरोप है इसी बात से नाराज होकर नसीब उल्ला ने जातिसूचक गाली देते हुए चाकू से गले पर हमला कर दिया। चाकू के हमले से अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आननफानन में उसे मेडिकल कालेज सुल्तानपुर ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पिटाई के बाद लोगों आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने बताया आरोपित को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *