बबीना(झांसी)- छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान के तहत झांसी बबीना विधानसभा के ग्राम छतरपुर में पहली बार किसी कन्या नें हाईस्कूल पास किया हाईस्कूल पास करने वाली छात्रा अवसरा पाल को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव दीपक यादव नगरा द्वारा साइकिल भेट कर सम्मानित किया और आगे पढ़ाई में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।इस मौके पर सैय्यद अली जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ विग्रड झांसी, अयान अली हाशमी जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा झांसी , अंकुश यादव उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ विग्रड ,आशिक, बोवी और तामम ग्रामवासी उपस्थित रहें.