झांसी – परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित मिशन समृद्धि परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों की क्षमतावृद्धि हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन शनिवार को होटल राही वीरांगना में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण विकास में पंचायतों की भूमिका को सुदृढ़ करना और पंचायत सदस्यों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान “तीसरी सरकार अभियान” के संयोजक, डॉ. सी.एस. प्राण ने पंचायतों के महत्व, उनके अधिकार, और ग्रामीण एवं सामाजिक विकास में उनकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला और बताया कि कैसे प्रधान अपने गाँव के विकास में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं।
इस अवसर पर मिशन समृद्धि परियोजना के राज्य समन्वयक पंकज तिवारी ने मिशन समृद्धि की विभिन्न गतिविधियों और लक्ष्यों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह परियोजना गाँवों के समग्र विकास के लिए बबीना एवं बडागांव ब्लाक में संचालित की जा रही है ।

प्रशिक्षण में बबीना एवं बड़ागांव ब्लॉक के 20 गाँवों के प्रधान एवं पंचायत सदस्य शामिल हुए। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र, परमार्थ समाज सेवी संस्थान के कार्यक्रम प्रबंधक मान सिंह राजपूत और वरिष्ठ समाज सेवी अमित त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। उन्होंने पंचायत सदस्यों को उनके क्षेत्र के विकास के लिए प्रोत्साहित किया । प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रबल प्रतापसिंह राजपूत द्वारा प्रशिक्षण आयोजन के लिए परमार्थ संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *