संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती उल्टी-दस्त के मरीज। संवाद
श्रावस्ती। तराई में पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी के कारण संक्रामक रोवों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल में 13 नए मरीज भर्ती हुए। इनमें से आठ उल्टी-दस्त तो पांच बुखार से पीड़ित हैं।
संयुक्त जिला चिकित्सालय में शनिवार को 668 मरीज इलाज कराने आए। इनमें से टिटिहिरिया निवासी अनीता (25), पांडेय पुरवा निवासी प्रतिमा (35), पतिझिया निवासी सुरेश (40), चिल्हरिया निवासी अमरेश (25), बरगदवा निवासी अनुराधा (6), बैरागी पुरवा निवासी ओम (5), ऐलहवा निवासी अनिल (40) व मल्हीपुर निवासी पिंकू (10) को उल्टी-दस्त की समस्या है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
वहीं वीरपुर बगही निवासी बाबूराम (7), मझौवा निवासी मुस्कान (9), भिनगा बारी मोहल्ला निवासी साबिया (25), घोलिया निवासी शफीक अहमद (7) तथा जमुनहा निवासी निंशा (8) को तेज बुखार के कारण भर्ती किया गया।
पूर्व में भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है। यही स्थिति सीएचसी व पीएचसी सहित निजी अस्पतालों की भी है जहां उल्टी-दस्त व वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे हैं। इन सबका कारण चिकित्सक उमस भरी गर्मी, जलभराव व बदहाल सफाई व्यवस्था तथा खानपान पर ध्यान न देना बता रहे हैं।
जिला अस्पताल में बना डेंगू वार्ड
संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में डेंगू वार्ड बनाया गया है जहां मच्छरदानी नदारद है। हालांकि संयुक्त जिला चिकित्सालय में अगस्त में अब तक एक भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। अगस्त में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कुल 16,462 सैंपल जांच के लिए आए। इनमें एक भी मरीज डेंगू व मलेरिया पॉजिटिव नहीं मिला जबकि 55 लोगों में टाइफाइड, 55 में पेट संबंधी बीमारी की पुष्टि हुई।
अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध
अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। यदि कोई डेंगू का मरीज आएगा तो उसका समुचित इलाज किया जाएगा।
-डॉ. राम गोपाल, सीएमएस