अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। पांच दिनों तक चली पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को खत्म हो गई। आखिरी दिन परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। शनिवार को भी परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या अधिक रही। आज दोनों पालियों में कुल 22,848 छात्रों को शामिल होना था। इनमें 10,543 छात्र ही शामिल हुए जबकि 12305 छात्र अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए अफसर पूरे समय केंद्रों का जायजा लेते रहे।

शनिवार को जनपद के विभिन्न 27 केंद्रों में दो पालियों में परीक्षा हुई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं एसएसपी राजेश एस ने कई केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों का सत्यापन करने के साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। किसी भी दशा में सीसीटीवी कैमरे बंद न करने के निर्देश दिए। परीक्षा आरंभ होने से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी हुई। परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ प्रवेश पत्र, बाल प्वाइंट पेन एवं पहचान पत्र ही ले जाने दिया गया।

दूसरी पाली की परीक्षा भी तीन से पांच बजे के बीच हुई। आज भी सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी तैनात रहे। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह के मुताबिक प्रथम पाली में 5439 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 5985 अनुपस्थित पाए गए जबकि द्वितीय पाली में 5104 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 6320 अनुपस्थित रहे। पांच दिन के बाद परीक्षा के शांतिपूर्ण ढंग से निपटने से पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली।

इनसेट

जन्मतिथि में हेरफेर के आरोप में पकड़ा गया परीक्षार्थी

ललितपुर। सुबह की पाली में पीएन इंटर कॉलेज में अभिमन्यु ओझा पुत्र दीनानाथ ओझा निवासी देवकली थाना ब्रह्मपुर, जनपद बक्सर (बिहार) को जन्मतिथि में हेरफेर करने के आरोप में पकड़ा गया। अंतिम दिन दोनों पालियों में 6288 के मुकाबले 3183 परीक्षार्थी उपस्थित और 3105 अनुपस्थित रहे। वहीं, जीजीआईसी परीक्षा केंद्र पर एक युवती को सुबह की पाली में एलर्जी हुई और खुजली होने की शिकायत की। मेडिकल टीम ने परीक्षा कक्ष में जाकर उसका इलाज किया। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *