UP: 95 percent state employees declared their assets on the portal, employees of these three departments were

यूपी सरकारी कर्मचारी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



प्रदेश में मानव संपदा पोर्टल पर 95 फीसदी राज्य कर्मियों ने अपनी संपत्ति का खुलासा कर दिया। इसमें पुलिस, लोक निर्माण और कृषि विभाग के कर्मचारी आगे रहे। इन विभागों के 99 फीसदी कर्मचारियों ने अपना ब्योरा दे दिया है। शासन के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार की देर रात तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। फाइनल आंकड़े मंगलवार तक पता चल पाएंगे।

Trending Videos

शासन ने राज्य कर्मचारियों को 30 सितंबर तक संपत्ति का ब्योरा देने का अंतिम मौका दिया था। इस तिथि तक ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों का सितंबर माह का वेतन भी रोकने का आदेश दिया गया है। प्रदेश में कुल 827583 राज्य कर्मी हैं। इनमें से 788506 कर्मियों ने सोमवार की शाम छह बजे तक मानव संपदा पोर्टल पर अपनी चल-अचल संपत्ति बता दी। इस तरह से 39077 कर्मचारी अभी भी शेष हैं। 

यहां बता दें कि आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसरों को मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति का ब्योरा देने से छूट मिली है। इन अधिकारियों के लिए केंद्र सरकार के एक अन्य पोर्टल ”स्पैरो” पर अपनी संपत्ति का खुलासा करने का प्रावधान है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *